IPL WINNERS LIST / IPL WINNERS LIST 2008 TO 2021 : आईपीएल दुनिया में होने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है । IPL की स्थापना 2007 में BCCI द्वारा की गयी थी इसके अध्यक्ष ललित मोदी थे । 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था और 2020 तक 13 सीजन खेले चुके है । जैसा की हमे पता है IPL 2021 कोरोना महामारी के चलते कुछ समय के लिए स्थगित हो गया है और अब इसके बाकी के बचे हुए मैच UAE में 19 सितम्बर से 15 अक्टूंबर तक खेले जायेगे ।
अभी तक आईपीएल में 13 टीमों ने भाग लिया है लेकिन इस समय केवल 8 टीम ही आईपीएल का हिस्सा है । साल 2011 में 10 टीम और साल 2012-13 में 9 टीमों ने भाग लिया था । अभी तक 6 टीमों ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है और 10 टीम आईपीएल फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है ।
IPL WINNER LIST की बात की जाये तो इस लिस्ट में की सबसे सफल टीम MUMBAI INDIANS रही है जिसने सबसे ज्यादा 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है और एक बार उपविजेता टीम रही है । इसके अलावा CHENNAI SUPER KINGS ने 3 बार और KOLKATA KNIGHT RIDERS ने 2 बार आईपीएल टूर्नामेंट जीता है। यहाँ पढ़िए IPL 2022 में खेलेगी 10 टीमें
IPL WINNERS OF ALL SEASON / IPL WINNERS LIST
YEAR | WINNER | RUNNER UP | RESULT | MAN OF THE MATCH | ORNAGE CAP | PURPLE CAP |
2008 | RAJASTHAN ROYALS | CHENNAI SUPER KINGS | 3 WIKETS | YUSUF PATHAN | SHAUN MARSH | SOHIAL TANVIR |
2009 | DECCAN CHARGERS | ROYAL CHALLENGERS BANGLORE | 6 RUNS | ANIL KUMBLE | MATTHEW HAYDEN | R.P. SINGH |
2010 | CHENNAI SUPER KINGS | MUMBAI INDIANS | 22 RUNS | SURESH RAINA | SACHINTENDULKAR | PRAGYAN OJHA |
2011 | CHENNAI SUPER KINGS | ROYAL CHALLENGERS BANGLORE | 58 RUNS | MURLI VIJAY | CHRIS GAYLE | LASHIT MALINGA |
2012 | KOLKATA KNIGHT RIDERS | CHENNAI SUPER KINGS | 5 WIKETS | MANVINDER BISLA | CHRIS GAYLE | MORNE MORKAL |
2013 | MUMBAI INDIANS | CHENNAI SUPER KINGS | 23 RUNS | KIERON POLLARD | MICHAEL HUSSEY | DWANYE BRAVO |
2014 | KOLKATA KNIGHT RIDERS | KINGS 11 PUNJAB | 3 WIKETS | MANISH PANDAY | ROBIN UTHAPPA | MOHIT SHARMA |
2015 | MUMBAI INDIANS | CHENNAI SUPER KINGS | 41 RUNS | ROHIT SHARMA | DAVID WARNER | DWANYE BRAVO |
2016 | SUNRISERS HYDERABAD | ROYAL CHALLENGERS BANGLORE | 8 RUNS | BEN CUTTING | VIRAT KOHLI | BHUVNESHWAR KUMAR |
2017 | MUMBAI INDIANS | RISING PUNE SUPERGINTS | 1 RUN | KRUNAL PANDYA | DEVID WARNER | BHUVNESHWAR KUMAR |
2018 | CHENNAI SUPER KINGS | SUNRISER HYDERABAD | 8 WIKETS | SHANE WATSON | KANE WILLIAMSON | ANDREW TYE |
2019 | MUMBAI INDIANS | CHENNAI SUPER KINGS | 1 RUNS | JASPRIT BUMRAH | DEVID WRNER | IMRAN TAHIR |
2020 | MUMBAI NDIANS | DELHI CAPITAL | 5 WIKETS | TRENT BOULT | KL RAHUL | KAGISO RABADA |
2021 | CHENNAI SUPER KINGS | KOLKATA KNIGHT RIDERS | 27 RUNS | FAF DU PLESSIS | RUTURAJ GAIKWAD | HARSHAL PATEL |
DETAILS OF IPL CHAMPIONS LIST/ IPL WINNERS LIST / आईपीएल विजेताओं की सूची के बारे में विस्तार से जानकारी
2008 IPL WINNER / IPL WINNERS 2008 – RAJASTHAN ROYALS
2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था । IPL WINNERS LIST में सबसे पहला ख़िताब शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल सीजन 2008 अपने नाम किया था । फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया । चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163/5 स्कोर बनाया । राजस्थान रॉयल्स के शेन वाटसन और ग्रीम स्मिथ जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की अगुवाई में और मध्य क्रम में युसूफ पठान जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ ने 7 विकेट्स के नुकसान पर 163 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया ।
फाइनल मैच के हीरो युसूफ पठान रहे जिन्होंने पहले गेंदबाज़ी में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और फिर 39 गेंदों में 56 रन बनाये । राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ सोहैल तनवीर को पर्पल कैप विजेता रहे जिन्होंने सबसे अधिक 22 विकेट्स हासिल किये और किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श ने सर्वाधिक 616 रन बनाये और ऑरेंज कैप के हासिल की ।
2009 IPL WINNER / IPL WINNERS 2009 – DECCAN CHARGERS
इस बार आईपीएल 2009 भारत से बाहर साउथ अफ्रीका खेला गया । एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी ने डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का दूसरा ख़िताब जीता । डेक्कन चार्जर्स की टीम एडम गिलक्रिस्ट के अलावा हर्षल गिब्स , एंड्रू सायमंड्स और युवा रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ थे ।
फाइनल मैच डेक्कन चार्जेर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला गया । डेक्कन चार्जेर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB TEAM को 144 रनो का लक्ष्य दिया लेकिन डेक्कन चार्जेस के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर केवल 137 रन ही बना सकी और डेक्कन चार्जेस ने मैच 6 रन से जीत लिया ।
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान अनिल कुंबले को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए PLAYER OF THE MATCH का अवार्ड मिला और डॉन चार्जेर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को PLAYER OF THE सीरीज का अवार्ड मिला । MATHEW HAYDEN ने सर्वाधिक 572 ( ORANGE CAP) रन बनाये और R.P.SINGH ने सर्वाधिक 23 ( PURPLE CAP ) विकेट हासिल किये ।
2010 IPL WINNER / IPL WINNER 2010 – CHENNAI SUPER KINGS
आईपीएल 2010 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया । महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अपना पहला 2008 का आईपीएल सीजन हारने के बाद आख़िरकार धोनी ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ही ली ।
फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाये । जिसमे सुरेश रैना के शानदार 35 गेंदों में 57 रन बनाये । जवाब में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस केवल 146 रन ही बना सकी । सुरेश रैना को अपनी शानदार पारी के कारण PLAYER OF THE MATCH का और सचिन तेंदुलकर को PLAYER OF THE सीरीज का अवार्ड मिला ।
सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में सर्वाधिक 618 रन बनाये और ऑरेंज कैप के विनर रहे वही प्रज्ञान ओझा ने 21 विकेट्स के साथ पर्पल कैप के विनर रहे ।
2011 IPL WINNER / IPL WINNER 2011 – CHENNAI SUPER KINGS
ये आईपीएल का 4TH संस्करण था और इस बार पुणे और कोच्चि 2 नई टीमों सहित 10 टीमों ने आईपीएल 2011 में हिस्सा लिया था । आईपीएल 2010 की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी हासिल की ऐसा करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनी ।
आईपीएल 2011 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला गया । चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरली विजय 95 रन और माइकल हसे 63 रनो की बदौलत 205 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर केवल 147 रन ही बना पायी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 58 रन से फाइनल मैच जीत लिया ।
इस मैच के हीरो मुरली विजय रहे । आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने सर्वाधिक 608 रन बनाये इस कारण उसने PLAYER OF THE SERIES का अवार्ड मिला साथ ही ऑरेंज कैप विनर भी रहे और 28 विकेटों के साथ लक्षित मलिंगा ने पर्पल कैप हासिल की ।
2012 IPL WINNER / IPL WINNER 2012 – KOLKATA KNIGHT RIDERS
आईपीएल 2012 का फाइनल मैच लगातार 2 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया । चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना के 73 रन की पारी की मदद से 190 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में KKR के बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट्स से जीत हासिल की और पहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की ।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ मनविंदर बिस्ला को उनकी शानदार 89 रनो की पारी के लिए PLAYER OF THE MATCH का अवार्ड मिला । क्रिस गेल लगातार दूसरी बार ( 733 रन ) ऑरेंज कैप विनर रहे वही मोर्ने मोर्कल 25 विकेट के साथ पर्पल कैप विनर रहे ।
2013 IPL WINNER / IPL WINNER 2013 – MUMBAI INDIANS
आईपीएल 2013 रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियन ने जीता था । फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया । मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 149 रन का लक्ष्य दिया। 2 बार की चैंपियन धोनी की टीम के लिए ये लक्ष्य बहुत आसान था लेकिन मुंबई इंडियंस के पास भी लक्षित मलिंगा और मिचेल जॉनसन जैसे खतरनाक गेंदबाज़ थे ।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ो ने चेन्नई सुपरकिंग्स को केवल 125 रन पर रोक दिया और आईपीएल का पहला ख़िताब हासिल किया । कीरोन पोलार्ड को शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए PLAYER OF THE MATCH घोषित किया गया ।
माइकल हसी को सबसे ज्यादा ( 733 ) रन बनाने वाले खिलाडी के रूप में ऑरेंज कैप मिली और ड्वेन ब्रावो को सबसे ज्यादा ( 32) विकेट हासिल करने वाले खिलाडी के रूप में पर्पल कैप मिली
2014 IPL WINNER / IPL WINNER 2014 – KOLKATA KNIGHT RIDERS
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला जीतकर एक से अधिक बार आईपीएल जीतने वाली दूसरी टीम बन गयी । इस बार कोलकाता का मुकाबला किंग्स X1 पंजाब से था । किंग्स X1 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिधिमान साहा के शानदार 55 गेंद पर 115 रन की मदद से 199 रन का स्कोर बनाया ।
आईपीएल 2012 के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए मनविंदर बिस्ला हीरो थे तो इस बार हीरो मनीष पांडेय थे । मनीष पांडेय ने 50 गेंदों पर 94 रन बनाये । रोबिन उत्थपा को ऑरेंज कैप ( 660 रन ) और मोहित शर्मा को पर्पल कैप (23 विकेट ) मिली ।
2015 IPL WINNER / IPL WINNER 2015 – MUMBAI INDIANS
आईपीएल 2013 की तरह एक बार फिर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी और आईपीएल 2015 की ट्रॉफी जीतकर मुंबई इंडियंस , चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद 2 बार आईपीएल जीतने वाली तीसरी टीम बन गयी ।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 202 रनो का लक्ष्य खड़ा किया उसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स केवल 161 रन ही बना पायी । रोहित शर्मा MAN OF THE MATCH घोषित किये गए । इस बार ऑरेंज कैप के हक़दार डेविड वार्नर रहे जिनके खाते में सर्वाधिक 562 रन थे और ड्वेन ब्रावो 26 विकेट के साथ पर्पल कैप विनर रहे ।
2016 IPL WINNER / IPL WINNER 2016 – SUNRISERS HYDERABAD
आईपीएल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम पर 2 साल के बन के कारण इस आईपीएल का हिस्सा नहीं थी इनकी जगह दो नई टीम गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सपुर जायंट्स ने भाग लिया था ।
SUNRISERS HYDERABAD ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डेविड वार्नर के बेहतरीन 69 रन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा । क्रिस गेल और विराट कोहली ने RCB को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की लेकिन क्रिस गेल और विराट कोहली के आउट होते ही RCB KI टीम 200 रन ही बना सकी और 8 रन के छोटे अंतर से मैच हर गयी ।
ये रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की आईपीएल फाइनल में तीसरी हर थी । विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाये जो एक आईपीएल सीजन में बनाये गए सर्वाधिक रनो का रिकार्ड है । निश्चित तौर पर आईपीएल 2016 की ऑरेंज कैप विराट कोहली को ही मिलनी थी और PLAYER OF THE सीरीज का अवार्ड भी विराट कोहली को ही मिला । और 23 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप विनर रहे ।
2017 IPL WINNER / IPL WINNER 2017 – MUMBAI INDIANS
आईपीएल 2017 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया था । मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 129 रन बनाये । स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे के लिए ये स्कोर बड़ा आसान था क्योकि पुणे की टीम में अजिंक्य रहाणे और धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ थे ।
लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ो जसप्रीत बुमराह , मिशेल जॉनसन और लक्षित मलिंगा ने कमाल की गेंदबाज़ी की और पुणे की टीम को 128 रन पर रोक दिया और तीन आईपीएल ख़िताब जीतने वाली पहली टीम बन गयी ।
क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ़ द मैच का अवराद मिला और बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला । ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता क्रमश: डेविड वार्नर ( 641 रन ) और भुवनेश्वर कुमार ( 26 विकेट्स ) रहे ।
2018 IPL WINNER / IPL 2018 WINNER – CHENNAI SUPER KINGS
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल की टीम 2 साल के बेन के बाद आईपीएल 2018 में वापसी कर रही थी । धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस के बाद 3 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली दूसरी टीम बनी ।
चेन्नई सुपर किंग्स का फाइनल मुकाबला SUNRISERS HYDERABAD से था । SUNRISERS HYDERABAD ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाये जो की एक अच्छा स्कोर था क्योकि SUNRISERS HYDERABAD की गेंदबाज़ी इस पुरे आईपीएल में शानदार रही । लेकिन शेन वाटसन के शानदार 117 रनो की पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच आसानी से 8 विकेट्स से जीत लिया ।
शेन वाटसन को अपनी शानदार पारी के लिए PLAYER OF THE MATCH घोषित किया गया । केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 735 रन बनाये और ऑरेंज कैप के विजेता रहे और एंड्रू टाई को 24 विकेट के साथ पर्पल कैप के विजेता रहे ।
2019 IPL WINNER / IPL WINNER 2019 – MUMBAI INDIANS
आईपीएल 2019 एक बार फिर मुंबई इंडियंस के नाम रहा और मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम बन गयी । मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया ये चौथा फाइनल मुकाबला था जिसमे मुंबई ने 2013 , 2015 और 2019 में जीत दर्ज की और 2010 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने जीत दर्ज की थी ।
फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा । मैच का नतीजा आखिरी बॉल तक गया जब लास्ट बॉल पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन बनाने थे लेकिन लक्षित मलिंगा की ऑफ कटर बॉल ने शार्दुल ठाकुर को आउट करके मुंबई इंडियंस को चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतवायी । चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने 80 रन बांये लेकिन वो भी चेन्नई की हार को नहीं टाल सके ।
फाइनल मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिसने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किये । SUNRISERS HYDERABAD के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 692 रन बनाये और ऑरेंज कैप हासिल की और CSK के गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने 26 विकेट हासिल किये और पर्पल कैप विनर रहे ।
2020 IPL WINNER / IPL WINNER 2020 – MUMBAI INDIANS
आईपीएल 2020 कोरोना महामारी के कारण इस बार UAE में सितम्बर से नवम्बर के बीच खेला गया था । BCCI के लिए ये आयोजन बहुत सफल रहा । आईपीएल 2019 की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस टीम का दबदबा रहा और मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया ।
फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच खेला गया । दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी । दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई को 157 रन का लक्ष्य दिया । लेकिन मुंबई इंडियंस ने बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की ।
फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच ट्रेंट बोल्ट को दिया गया और जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया । के एल राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे और ऑरेंज कैप के विनर रहे और कागिसो रबादा 30 विकेट के साथ पर्पल कैप विनर रहे ।
IPL WINNER 2021 / 2021 IPL WINNER – CHENNAI SPERKINGS ( CSK)
आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत भारत में हुई । लगभग आधा आईपीएल निकल चूका था और सब कुछ बढ़िया चल रहा था की अचानक खबर आयी की कुछ टीम के खिलाडी कोरोना पॉजिटिव आये है । BCCI ने आईपीएल स्थगित कर दिया और आईपीएल 2021 का अगला फेज सितम्बर 2021 को दुबई में खेला गया ।
फाइनल मुकाबला चेन्नई और कोलकाता ( CSK VS KKR ) के बीच खेला गया । चेन्नई की टीम नवी बार फाइनल में पहुंची थी और कोलकाता का ये तीसरा फाइनल था । चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के शानदार 86 रनो की बदौलत 192 रनो का स्कोर खड़ा किया । जबाव में कोलकाता ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद कोलकता का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं टिक सका और पूरी टीम केवल 165 रन ही बना सकी । चेन्नई सुपरकिंग्स ने ये मैच 27 रन से जीत लिया । चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की ।
फिआल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच फाफ डुप्लेसिस रहे और हर्षल पटेल को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के कारन प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड मिला । हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 32 विकेट्स हासिल कर पर्पल कैप भो हासिल की वही ऋतु राज गायकवाड़ ने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की ।
SUMMARY OF IPL WINNERS LIST
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया और 2021 तक 14 सीजन खेले जा चुके है । इन 13 सीजन में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है और सबसे सफल टीम रही है और एक बार आईपीएल 2010 में उपविजेता भी रही है ।
उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल कप अपने नाम किया है और 5 बार उपविजेता टीम रही है
IPL WINNERS LIST में कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार और राजस्थान रॉयल्स , डेक्कन चार्जर , सनराइसर हैदराबाद ने एक बार आईपीएल विनर रहे है।
सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा रहे है जिनके नाम सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल विनर का ख़िताब है । इसके अलावा रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर की तरफ से खेलते हुए भी आईपीएल ट्रॉफी जीती है ।
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे है आईपीएल 2020 तक 5878 रन बनाकर टॉप स्थान पर है और लक्षित मलिंगा 170 विकेट लेकर गेंबाज़ी में टॉप पर है ।
आशा करता हूँ की आपको आईपीएल के बारे में , आईपीएल के विजेताओं ( IPL WINNERS LIST ) के बारे में जानकारी पसंद आयी होगी । अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
LATEST NEWS FOR IPL CLICK HERE
0 Comments